गांधी के रास्ते से भटक गई है सरकार: ललितेश

प्रतिशोध की भावना से कर रही काम

गोपीगंज। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर उन्हें नमन करते हुए तृणमूल कांग्रेस के नेता व भदोही से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रहे ललितेशपति त्रिपाठी ने गोपीगंज मे राष्ट्रपिता व पूर्व प्रधान मंत्री के चित्र पर माल्यार्पण किया। कहा कि आज हम यह सोचने पर विवश है कि क्या हम महात्मा गांधी के बताये हुए सत्य के रास्ते पर चल रहे हैं। वर्तमान समय में सरकारी तंत्र न केवल ध्वस्त हो चुका है, बल्कि उलटे प्रतिशोध की भावना से ग्रसित हो कर कदम उठा रहा है। भदोही से विधायक ज़ाहिद बेग के विरुद्ध हाथ-धो कर पीछे पड़ जाने की यह नीति स्पष्ट करती है कि इस सरकार के राज में दोषसि‌द्धि की जगह विपक्षी राजनैतिक दलों से सम्बद्धता किसी के गुनाहगार होने का मुख्य आधार हो गया है। भदोही के समाजवादी पार्टी के नेताओं समेत प्रदेश भर में तमाम जगहो पर इण्डिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर लादे जा रहे फर्जी मुकदमें सरकार की प्रतिशोधी भावना की पुष्टि करते हैं। सुचारु कानून व्यवस्था, जो सरकार का मुख्य कार्य है। उसका प्रदेश में कहीं नामोनिशान नहीं है। सुरियावां में एक वृद्ध पुजारी की हत्या के इतने दिनों बाद भी अपराधी का न पकड़ा जाना अक्षम्य है। ऐसी लचर कानून व्यवस्था के राज में कोई अचरज नहीं कि क्यों प्रदेश में अपराध के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी होते जा रही है। इस गैर-ज़िम्मेदाराना सरकार में आए दिन महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराध सरकार को बने रहने की नैतिकता पर प्रश्नचिन्ह उठाते हैं। कल से मां की उपासना का त्यौहार शुरू हो रहा है। कहा कि यह सरकार महिलाओं की आबरू को सुरक्षित रख पाने में असमर्थ है। बापू और शास्त्री जी के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए इस नाकारा सरकार के विरु‌द्ध खड़े होना आज और ज़रूरी हो गया है। इस मौके पर सिद्धार्थ मिश्रा, उमापति मिश्रा लल्लन व अन्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here