खाते से फ्राड की गयी धनराशि 1,29,988 रूपया पुलिस ने कराया वापस

धनराशि अपने खाते में पाकर पीड़ित ने किया भदोही पुलिस का धन्यवाद

भदोही। जनपद में हो रहे साइबर अपराध की रोकथाम हेतु एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यायन द्वारा साइबर क्राइम पुलिस थाना को निर्देशित किया गया है कि किसी पीड़ित व्यक्ति के साथ हुए धोखाधड़ी या सोशल साइट के दुरुपयोग पर त्वरित कार्यवाही करें।
इस क्रम में आवेदक शैलेश सिंह पुत्र भोलानाथ सिंह निवासी शिवरामपुर थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही द्वारा दिनांक 20 जून को आवेदन पत्र दिया गया कि अगस्त 2021 में 1,29,988/- रू0 की धनराशि फ्राड कर ली गयी है, जिसके सम्बन्ध में आवेदक ने जनसुनावई के माध्यम से आवेदन पत्र दिया था। साइबर क्राइम पुलिस थाना द्वारा त्वरित कार्यवाही कर निकासी पर रोक लगवाते हुए फ्राड की सम्पूर्ण धनराशि 1,29,988/- रूपया वापस कराया गया । आवेदक द्वारा अपने खाते से फ्राड की गयी धनऱाशि वापस पाकर पुलिस अधीक्षक भदोही व साइबर क्राइम पुलिस थाना टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भदोही पुलिस की भूरि- भूरि प्रशंसा की गयी। इस दौरान निरीक्षक श्याम बहादुर यादव प्रभारी साइबर क्राइम पुलिस थाना जनपद भदोही, हे0का0 गोवर्धन कुशवाहा साइबर क्राइम पुलिस थाना शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here