
किशोरी से दुराचार, पास्को एक्ट के आरोपी को सात साल की सजा पांच हजार जुर्माना
मऊआइमा (प्रयागराज) मऊआइमा के सेमरावीरभानपुर में 2015 में किशोरी के साथ दुराचार करने के आरोपी राजेश कुमार यादव पुत्र रामजी यादव को मंगलवार को एडीजीसी विनय तिवारी और ए डी जी सी मनोज सिंह उक्त सज़ा सुनाई।जिसमें मऊआइमा इंस्पेक्टर राघवेन्द्र सिंह कोट मोहर्रिर अनमिका,हेड कांस्टेबल यशवन्त यादव ने उक्त मुकदमा में प्रभारी पैरवी की।जिसके फलस्वरूप दुराचार,पास्को एक्ट के आरोपी राजेश कुमार यादव को सात साल की सजा और पांच हजार का जुर्माना लगाया गया।