
कालीन नगरी में पूजे गए देवशिल्पी
सजाए गये कल कारखाने संस्थान, प्रतिष्ठान व विद्युत उप केंद्र
ज्ञानपुर। कालीन नगरी भदोही में मंगलवार को देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का विधि विधान पूर्वक पूजन किया गया। कल कारखाने, औद्योगिक संस्थान प्रतिष्ठान के साथ उप केंद्र पर भजन कीर्तन सुंदर कांड पाठ के बीच विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बारिश और तूफान के बीच देवशिल्पी भगवान विश्व कर्मा के पूजन का मंत्र गूंजता रहा।
भदोही, ज्ञानपुर, गोपीगंज नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र व सरकारी गैर सरकारी संस्थानों कल कारखाना विद्युत उपकेंद्र आदि पर व्यापक रुप से साफ-सफाई रंगाई पुताई कर सजावट किया गया था।
गेराई स्थित विद्युत उप केन्द्र पर विश्वकर्मा मंदिर पर सुंदर कांड पाठ,भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। जंगीगंज में अशोक विश्वकर्मा के प्रतिष्ठान पर देवशिल्पी का पूजन हुआ।