
नामांकन पत्र दाखिल करते ही दिखा फारूकी का पलड़ा भारी
एक बार अध्यक्ष, एक बार वरिष्ठ उपाध्यक्ष तीन बार महामंत्री रह चुके हैं फारूकी
सोरांव। सोरांव बार एसोसिएशन के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष तथा वरिष्ठ अधिवक्ता वामिक एजाज फारूकी, पूर्व महामंत्री राजीव ओझा, पूर्व महामंत्री राजेश मिश्रा, राकेश श्रीवास्तव ने नामांकन पत्र दाखिल किए।इस बार अध्यक्ष पद के चुनाव में वामिक एजाज फारूकी का पलड़ा भारी दिख रहा है। बताया गया है कि पूर्व अध्यक्ष वामिक एजाज फारूकी एक बार अध्यक्ष एक बार वरिष्ठ उपाध्यक्ष , तीन बार महामंत्री रह चुके हैं।सरल स्वभाव एंव मिलनसार होने पर अधिवक्ताओं का बडी संख्या में साथ मिलने पर वामिक एजाज फारूकी भारी पड रहे हैं। बताया गया है कि अन्य उम्मीदवारों के अपेक्षा फारूकी सब पर फिलहाल भारी पडता देखायी दे रहे हैं। अधिवक्ताओं के अनुसार वामिक एजाज फारूकी सोरांव तहसील में सबसे वरिष्ठ और जानकार अधिवक्ता माने जाते हैं।जब वह अध्यक्ष और महामंत्री थे तो समस्त अधिवक्ताओं को कोई अफसर अधिवक्ताओं के दुर्व्यवहार नहीं कर सकता है।वह वैसे भी हर समय अधिवक्ताओं के पक्ष में खडे रहते हैं। वामिक एजाज फारूकी तीन बार बार महामंत्री एक बार वरिष्ठ उपाध्यक्ष एक बार अध्यक्ष शनिवार को नामांकन करते समय सैकड़ो की संख्या में अधिवक्तागण मौजूद थे। जिसमें पूर्व अध्यक्ष रामचन्द्र यादव ,पूर्व उपाध्यक्ष राम सजीवन पटेल ,पूर्व कोषाध्यक्ष संतोष यादव ,बलराम यादव, मोहम्मद तौफ़ीक़, आफ़ाक अहमद, राजकुमार पटेल, मनोज यादव ,प्रशांत पांडेय ,शिवम् त्रिपाठी ,ज्ञानेन्द्र तिवारी ,राहुल यादव, अनिल मौर्य ,धीरज यादव, मोहम्मद आसिफ़ विवेक पटेल, उमर अहमद ,मोहम्मद आरिफ़, संजय यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता राम प्रसाद पटेल आदि सैकड़ों अधिवक्ता गण उपस्थित रहे !