अपर पुलिस उपायुक्त ने बारावफात पर भ्रमण कर शान्ति व्यवस्था का लिया जायजा
प्रयागराज – पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा एवम पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव के निर्देशन में बारावफात के दृष्टिगतअतिरिक्त पुलिस उपायुक्त यमुनानगर अभिजीत कुमार द्वारा थाना मेजा थाना क्षेत्रान्तर्गत चौकी सिरसा अंतर्गत सिरसा बाजार में एवम थाना मांडा अंतर्गत चौकी भारतगंज अंतर्गत भारतगंज में पुलिस बल के साथ भ्रमण कर जुलूस के संबंध में पुलिस प्रबन्ध का जायजा लिया गया एवं शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये* इस अवसर पर एसीपी मेजा रविवकुमार गुप्ता एवम प्रभारी निरीक्षक थाना मांडा शैलेन्द्र सिंह एवम चौकी प्रभारी भारतगणज विनय कुमार सिंह व चौकी प्रभारी दिघिया डॉक्टर बाबूराम एवम सिरसा में चौकी प्रभारी सिरसा कुलदीप कुमार शर्मा एवम उपनिरीक्षक सिरसा गौरव कुमार प्रयाप्त पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।