बुजुर्ग को बनाया ठगी का शिकार, उड़ाए 35 हज़ार रुपए
सीतामढ़ी। भदोही में जालसाजों का नेटवर्क पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन कर सामने आया है। उचक्कागिरी का यह मामला यूनियन बैंक धनतुलसी का है, जहां बहपुरा इटहरा के रहने वाले 60 साल के बुजुर्ग हरिनाथ उच्चकों के बुने जाल में फंस गए।
हरिनाथ (60) निवासी बहपूरा दोपहर बाद पैंतीस हजार निकालने के लिए धनतुलसी स्थित यूनियन बैंक की शाखा में पहुंचे जहां बैंक के अन्दर मौजूद दो जालसाज उनके पीछे लग गए। पहले ठगों ने उनके पैसा काउंटर से निकालने में सहयोग किया पर्ची भरी बाद में बैंक से बाहर सड़क पर स्थित पान दुकान तक साथ आए। एकान्त देखकर उन्होंने बुजुर्ग से गिनती के लिए पैसे मांगे और गिनने के दौरान ही दूसरा साथी बाइक लेकर आया और दोनों बाइक से तेज रफ़्तार से भाग निकले। बुजुर्ग ने शोरगुल मचाया लेकिन तबतक वे दूर निकल चुके थे। बैंक शाखा स्थित कैमरे की रिकॉर्डिंग से उचक्कों की फोटो विडियो पहचान करने के बाद बुजुर्ग कोइरौना थाने में शिकायत के लिए पहुंचे।उचक्कागिरी का ऐसा मामला देख पुलिस वाले भी हैरान रह गए।