बेलगाम वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय !

अपने ही पैसे के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है अवकाश प्राप्त शिक्षकों को

नगद भुगतान करने के स्थान पर जीएफ खाते में अन्तरित कर दिया गया धनराशि

आर.के. त्रिपाठी

प्रयागराज। बेलगाम वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय ! अपने ही पैसे के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है अवकाश प्राप्त शिक्षकों को बावजूद अभी तक कोई धनराशि नही प्राप्त हो सकीं। कुछ ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है।
आपको बता दें कि सेवानिवृत शिक्षक गोपीकृष्ण तिवारी ने मुख्यमंत्री के शिकायती पोर्टल पर शिकायत सन्दर्भ संख्या 40017523039422 के द्वारा वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा प्रयागराज से मांग करते हुए बताया कि 30 जून 2012 को पू. मा. विद्यालय मोती नगर, विकास खण्ड बहादुरपुर, प्रयागराज से सेवा निवृत्त शिक्षक हैं। उनका डी ए 6 प्रतिशत (01/09 से 05/09), 5 प्रतिशत (07/09 से 12/09), 8 प्रतिशत (01/10 से 07/10), 10 प्रतिशत (07/10से 01/11) तक अवधि का अन्तर अवशेष देयक का भुगतान का बिल सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड बहादुरपुर प्रयागराज के पत्रांक 11C में क्रमशः 1236, 1243, 1388, 1404 द्वारा प्रस्तुत एवं वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा प्रयागराज के कार्यालय से पारित एवं भुगतानित है, लिपिकीय त्रुटिवश धनराशि को नगद भुगतान करने के स्थान पर जीएफ खाते में अन्तरित कर दिया गया । जबकि वह 30 जून.2012 से सेवानिवृत्त होकर पेंशन भोगी है एवं उक्त धनराशि अद्यतन अप्राप्त है और जीएफ खाता सेवा निवृत्त के दिन से बन्द है। श्री तिवारी ने बताया कि शिकायत सन्दर्भ संख्या 40017523039422 के निस्तारण के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज द्वारा जिलाधिकारी प्रयागराज को प्रेषित गलत आख्या के साथ निक्षेपित कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here