मऊआइमा के बसपा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बसपा छोड सपा में हुए शामिल
मऊआइमा (प्रयागराज) बसपा के पूर्व मण्डल प्रभारी प्रवीण भारती और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष शेखू राशिद सहित मऊआइमा के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण की। फूलपुर में समाजवादी पार्टी के एक कार्यक्रम मे बसपा मे कई वर्षों से मण्डल प्रभारी, जिला महासचिव, जिला प्रभारी जैसे विभिन्न पदों पर काम कर चुके प्रवीण भारती ने अपने साथियों के साथ सोराँव विधायक गीता पासी जी के नेतृत्व मे राष्ट्रीय महासचिव माननीय इन्द्रजीत सरोज ,प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल के समक्ष बहुजन समाज पार्टी छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। साथियों में पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष व पूर्व विधानसभा कोषाध्यक्ष मोहम्मद शेखू राशिद , पूर्व विधानसभा महासचिव देवेन्द्र गौतम , पूर्व सेक्टर अध्यक्ष जूलियस पासी जी, रोहित सरोज जी, संजय पासी , सर्वेन्द्र चौधरी , महेंद्र सरोज , शिवप्रसाद पासी , मोहम्मद फैज अहमद , अंकित जायसवाल , सचिन पासी , महेश प्रजापति , फूलचंद , अमर कुमार , संदीप बिन्द , साहिल गुलज़ार , जितेंद्र पासी , मोहम्मद इमरान , मोहम्मद समीर , मोहम्मद शान , मोहम्मद ताहिर आदि ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here