जिंदा को मुर्दा दिखा कर करोड़ों की जमीन पर हुआ वरासत, मचा हड़कंप
– भुक्तभोगिनी अपने को जिंदा साबित करने के लिए सीपी, एसीपी सोरांव को लिखित प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार
-सोरांव तहसील के नवाबगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव का है मामला
विद्रोही सामना-संवाददाता,
राज्य ब्यूरो-प्रमुख, प्रयागराज।नवाबगंज थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी चुन्नी बेगम उम्र लगभग अस्सी वर्ष पुत्री वकील अहमद को मृतक दिखा कर भुक्तभोगिनी की करोड़ों रुपए की जमीन को फर्जी तरीके से राजस्व अभिलेख में भूमाफियाओं ने अपने नाम करवा लिए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोरांव तहसील के परगना-नवाबगंज राजस्व गांव मुबारकपुर उपरहार की रहनेवाली: चुन्नी बेगम पुत्री वकील अहमद ने पुलिस आयुक्त प्रयागराज व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव व प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज को लिखित प्रार्थना देकर के यह आरोप लगाया है कि हमारे गांव के ही इमरान व इरफान व ऐश अहमद ने सुनियोजित ढंग से साजिश रचकर कूटरचित फर्जी कागजात तैयार करवा कर तहसील कर्मचारियों व स्थानीय राजस्व निरीक्षक की सांठगांठ से मुझे मुर्दा दिखा करके हमारी लगभग करोड़ों रुपए की जमीन को सैकलैन व सिपतैन व मो दारैन पुत्रगण ऐश अहमद के नाम से खतौनी में फर्जी ढंग से वरासत कराकर उक्त तीनों लोगों के नाम दर्ज करवा दिए हैं। भुक्तभोगिनी ने उक्त लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए मुझे राजस्व अभिलेखों में जिंदा करने की मांग की है। इस संबंध में शनिवार को थाना दिवस में एसीपी सोरांव जंग बहादुर यादव व उपजिलाधिकारी सोरांव ने संयुक्त रुप से भुक्तभोगी को न्याय का आश्वासन दिया और भू-माफियाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का मौखिक आदेश दिया।इस तरह की महीनों से भुक्तभोगिनी वृद्ध महिला स्वयं को अभिलेखों में जिंदा होने के लिए अधिकारियों की चौखट पर दुहाई देती आ रही है परन्तु कहीं भी ठोस कार्यवाही नहीं होने से न्याय नहीं मिल पा रहा है।