एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की मुंबई में हत्या, सिक्योरिटी के बावजूद मारीं गोलियां
◼️ लॉरेंस गैंग के शामिल होने का शक, 2 गिरफ्तार, सलमान की सुरक्षा बढ़ी
◼️ लीलावती से कूपर अस्पताल लाया गया है पोस्टमार्टम के लिए बाबा सिद्दीकी का शव
◼️ पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के शव का पोस्टमॉर्टम है जारी
मुंबई। महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी को मुंबई के बांद्रा इलाके के खेर नगर में उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर तीन लोगों ने शनिवार रात गोली मार दी थी। आज रात 8:30 बजे मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
मुंबई पुलिस ने 3 में से 2 शूटर्स को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि वे पिछले दो महीने से बाबा के घर और बेटे के ऑफिस की रेकी कर रहे थे। तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से शूटिंग स्पॉट (जहां पर गोली चलाई गई) पर पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक, घटना के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस गैंग के शामिल होने की आशंका है। लॉरेंस गैंग का नाम सामने आने के बाद एक्टर सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। पुलिस की एक अतिरिक्त टीम तैनात की गई है। लॉरेंस गैंग ने सलमान के घर के बाहर 14 अप्रैल को फायरिंग कराई थी।
◼️ शूटर्स ने 6 राउंड की फायरिंग, बाबा को लगीं तीन गोलियां
सूत्रों के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास शनिवार रात करीब 9.30 बजे अपने बेटे और कांग्रेस विधायक जीशान सिद्दीकी के ऑफिस से बाहर निकले थे। इससे 5 मिनट पहले जीशान अपनी गाड़ी से कुछ लोगों से मिलने निकले थे। बाबा जैसे ही अपनी कार में बैठकर निकलने लगे, तभी एक ऑटो से 3 शूटर आए और उन पर फायरिंग शुरू कर दी। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। उन्होंने दो बंदूकों से 6 राउंड फायरिंग की। इनमें बाबा को 3 गोलियां लगीं। 2 गोलियां उनके पेट और 1 सीने पर लगी। दो गोलियां बाबा की कार पर लगीं। बाबा के साथ मौजूद शख्स के पैर में भी एक गोली लगी। बाबा को तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने देर रात 11.27 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया।
◼️जहां घटना हुई, वहां नहीं थे सीसीटीवी
हमले के वक्त स्ट्रीट लाइटें बंद थीं। मौके पर CCTV भी नहीं लगे थे। हमलावरों ने इसी का फायदा उठाया। सिद्दीकी की कार बुलेटप्रूफ थी, फिर भी बुलेट शीशे में घुसी। फायरिंग में 9.9 MM पिस्टल का इस्तेमाल हुआ था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। सिद्दीकी को 15 दिन पहले जान से मारने की भी धमकी दी गई थी। उन्हें Y लेवल की सुरक्षा भी मिली थी, लेकिन उनके साथ कॉन्स्टेबल नहीं थे।बाबा पर हमले के बाद तीनों आरोपी वहां से भाग गए। वे 50 मीटर आगे निकले ही थे कि पब्लिक ने एक आरोपी को पकड़ लिया। दूसरे आरोपी ने एक गार्डन में छिपने की कोशिश की, लेकिन वो भी पकड़ा गया। तीसरा भागने में कामयाब रहा। सूत्रों के मुताबिक, तीनों शूटर्स पुणे से मुंबई आए थे।
◼️ मुंबई क्राइम ब्रांच की कई टीमें मामले कीकर रही हैं जांच
मुंबई क्राइम ब्रांच की कई टीमें मामले की जांच कर रही हैं। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक मामले की जांच कर रहे हैं। CM एकनाथ शिंदे ने बताया कि दो आरोपी पकड़े गए हैं। इनमें करनैल सिंह हरियाणा का रहने वाला है। दूसरा आरोपी धर्मराज कश्यप उत्तर प्रदेश का है। तीसरा आरोपी फरार है।
◼️ लॉरेंस गैंग के अलावा SRA विवाद में भी हत्या की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस लॉरेंस गैंग के अलावा कई एंगल से बाबा सिद्दीकी की हत्या की जांच कर रही है। इनमें कॉन्ट्रैक्ट किलिंग, व्यापारिक दुश्मनी और स्लम रिहैबिलिटेशन अथॉरिटी (SRA) प्रोजेक्ट से जुड़ा धमकी मामला शामिल है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, SRA झुग्गी बस्तियों की पहचान करने और झुग्गी पुनर्विकास कार्यों को शुरू करने की एक योजना है। हालांकि, SRA विवाद में बाबा की क्या भूमिका थी, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बाबा सिद्दीकी पर 2000 से 2004 तक महाराष्ट्र हाउसिंग और एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी का चेयरमैन रहते हुए अपने पद का गलत इस्तेमाल करने का आरोप था। ED इस मामले की जांच भी कर रही थी।
मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बांद्रा स्थित उनके आवास मकबा हाइट्स के बाहर सन्नाटा पसरा है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात हैं। आसपास की सभी दुकानों को बंद करा दिया है।
कूपर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद बाबा सिद्दीकी के शव को अंतिम दर्शन के लिए मकबा हाइट्स ले जाया जाएगा। शाम करीब 7 बजे मकबा हाइट्स में मगरिब की नमाज पढ़ी जाएगी। इसके बाद रात 8:30 बजे मरीन लाइंस स्टेशन के सामने बड़ा कब्रिस्तान में बाबा को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या चौंकाने वाली घटना है। यह भयावह घटना महाराष्ट्र में पूरी तरह ध्वस्त कानून-व्यवस्था को उजागर करती है। सरकार को जिम्मेदारी लेनी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए। मुंबई के कूपर अस्पताल में NCP (अजित गुट) नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के शव का पोस्टमॉर्टम जारी है। 5 डॉक्टर्स की टीम सुबह करीब 7:30 बजे से पोस्टमॉर्टम कर रही है। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी हो रही है।