मॉडल गो आश्रय स्थल बनेगी इब्राहिमपुर की गौशाला
खंड विकास अधिकारी दिलीप कुमार ने फीता काटकर किया उद्घाटन
ग्राम प्रधान के कार्यों की सराहना
ज्ञानपुर। डीघ विकास खंड के ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर का गो आश्रय स्थल मॉडल गौशाला के रूप में विकसित होगा। शुक्रवार को विधि विधान से गौ पूजन के बाद नए गौशाला का उद्घाटन करने के बाद खंड विकास अधिकारी दिलीप कुमार ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बातें कही। उन्होंने कहा कि डीघ में कुल छह गौशालाएं हैं, जिसमें ग्राम पंचायत नारेपार सीतामढ़ी की गौशाला व्यवस्थित है, जबकि इब्राहिमपुर की निर्माणधीन नई गौशाला का परिसर गोवंश के रखरखाव के लिए दो वृहद टीन सेट, पेयजल और भूसा घर की मुकम्मल व्यवस्था गंगा किनारे स्थित इस नवीन गौशाला में है। खंड विकास अधिकारी ने बताया कि पहले यहां की गौशाला श्मशान स्थल पर स्थापित थी जिसे नवरात्र नवमी के दिन नवीन निर्मणाधीन गौशाला में शिफ्ट कर दिया गया। इस दौरान प्रतिनिधि ग्राम प्रधान माता सेवक निषाद ने कहा कि खंड विकास अधिकारी डीघ के सहयोग से इस गौशाला का लगातार विकास हो रहा है और इसी कड़ी में आज इसका उद्घाटन हुआ है। खंड विकास अधिकारी डीच दिलीप कुमार ने विधि विधान से पूजन अर्चन करने के बाद फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस दौरान ग्राम पंचायत अधिकारी मनोज श्रीवास्तव तकनीक सहायक विनोद राम वरिष्ठ पत्रकार डा. लक्ष्मीधर चतुर्वेदी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।