भदोही में त्रिदिवसीय आध्यात्मिक चित्र प्रर्दशनी का शुभारंभ
वर्तमान समय में इस ज्ञान की बहुत जरुरत: बीके विजयलक्ष्मी
भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक राजीव वार्ष्णेय ने किया उद्घाटन
मिथिलेश द्विवेदी
भदोही। दुर्गापूजा के अवसर पर ब्रह्माकुमारिज विश्व शांति भवन राजपुरा चौराहा भदोही के तत्वावधान में राजपुरा चौराहा पर त्रिदिवसीय आध्यात्मिक चित्र प्रर्दशनी लगाई गई, जिसका उदघाटन भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान भदोही (I.I.C.T) के निदेशक राजीव वार्षणेय द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज मनुष्य को ऐसे ज्ञान की जरूरत है । इस अवसर पर आईआईसीटी के प्रोफेसर अनुपम अग्रवाल ब्रह्माकुमारिज भदोही सेवाकेंद्र के प्रभारी बी के विजयलक्ष्मी जी ने सभी भाई बहनों का आवाहन किया कि इस आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी का उद्देश्य सभी लोगों तक परमपिता परमात्मा शिव का संदेश सभी तक पहुँचे। वर्तमान समय में इस ज्ञान की बहुत जरुरत है, जिससे समाज में व्याप्त विकार, भ्रष्टाचार ,तनाव , डिप्रेशन आदि समस्याओं को कम किया जा सके और हमारा जीवन सुखमय हो सके ।