हंड़िया में ओयों होटलों की आड़ में चल रहा है देह व्यापार का धन्धा !
बड़े बाप कि बिगड़ी औलादों का बना है अय्याशी का अड्डा ?
आर.के. त्रिपाठी
प्रयागराज। कोतवाली हंड़िया स्थित एक ओयो होटल इन दिनों जिस्मफरोशी और अय्याशी का अड्डा बना हुआ है। सुबह से लेकर रात के अंधेरे में यहां काले कारनामों को अंजाम दिया जा रहा है। ओयो होटल में नशे से लेकर जिस्मफरोशी के धंधे को अंजाम दिया जा रहा है। यहां रात होते ही नशेड़ियों और जिस्मफरोशी करने वालों का जमावड़ा शुरू हो जाता है। दलालों का गुट आसपास की गरीब लड़कियों को पैसों का लालच देकर उनसे वेश्यावृत्ति करा रही है। दलाली का यह बिजनेस सुबह से शाम तक चलता रहता है। ओयो होटलों की आड़ में चल रहा देह व्यापार फर्राटेदार अंग्रेजी, ब्रांडेड चश्मा और महंगे डिजाइनर कपड़े। ऐसे में इन युवतियों पर शक नहीं किया जा सकता कि यह जिस्मफरोशी का धंधा करती होंगी। यह ओयो होटल सिर्फ जिस्म फरोशी का अड्डा बनकर रह गया है ।
10 मिनट के हजारों रुपए
सूत्रों की माने तो ग्राहकों से व्हाट्सएप और इंटरनेट के जरिए संपर्क किया जाता है। महज 10 मिनट की कीमत हजारों रुपए तक होती है। अगर ग्राहक युवती को होटल के कमरे में ले जाना चाहता है तो यह राशि कई गुना हो जाती है। देह व्यापार का धंधा चलाने वाले दलाल पैसा कमाने के लालच में लड़कियों को बुलाते हैं। लड़की और ग्राहक के बीच किसी तरह के विवाद की स्थिति होती है तब ये दलाल मारपीट तक उतर आते हैं। इनका अपना एक समूह है। सेक्स वर्कर्स की मदार गेट तरह कोई गली या जगह नहीं है। यहां पूरा खेल होटल में चलता है। होटल की अपनी सेटिंग होती है। जब ये लड़कियां किसी लड़के को लेकर होटल पहुंचती हैं तो किसी तरह की आईडी की जरूरत नहीं होती। जबकि ऐसा नहीं करने पर होटल को सीज और होटल मालिक के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।
60 प्रतिशत पैसा दलाल और होटल में जाता
ओयो होटल में काम करने वाले एक युवक ने बारे में कुछ जानकारी दी। उसका कहना है कि ये धंधा लंबे वक्त से चल रहा और कभी भी बंद नहीं हो सकता। क्योंकि इस खेल में कई बड़े दिग्गज शामिल हैं। वो दिग्गज कौन हैं पूछा तो युवक ने नाम बताने से मना कर दिया। उसने बताया ए शेक्स वर्कर्स अगर किसी ग्राहक को 1200.1500 रुपए रेट पर लेकर आती हैं तब 800 रुपए होटल कोए 500 रुपए दलाल को चले जाते हैं। 200 रुपए उनके अपने होते हैं। हालांकि ए कई बार वह ज्यादा पैसा पा जाती हैं। तब उनका अपना हिस्सा बढ़ जाता है।