धनुष टूटते ही खुशी की लहर रामलीला मंचन में जुट रही है भीड

मऊआइमा (प्रयागराज) मऊआइमा का ऐतिहासिक रामलीला रामबाग में भारी भीड़ जुट रही है।राम लीला के मंचन के दौरान सीता स्वयंवर का आयोजन हुआ। जिसमें दूर देश से राजाओं का आगमन हुआ जब कोई धनुष नहीं तोड़ पाया तो गुरु की आज्ञा पाकर भगवान रामचंद्र ने धनुष को तोड़ा धनुष टूटते ही खुशी की लहर दौड़े चारों तरफ भगवान राम के जयकारे लगने लगे माता सीता ने भगवान राम को वरमाला पहनाई जिससे लोग जयकारे लगाने लगे।इस अवसर पर रामलीला समिति के अध्यक्ष सचिन साहू ,महामंत्री मुदित खत्री, मंत्री अशोक साहू ,प्रवीण केसरवानी, राम जी सोनी, बनारसी साहू प्रबंधक ,डॉक्टर नंदलाल मौर्या,संजय साहू ,दिलीप केसरवानी, कुबेर केसरवानी ,लव कुश बिंदेश्वरी केसरवानी विजय साहू राजेश गुप्ता, विनोद मोदनवाल ,मनीष साहू राजू केसरवानी ,राहुल मौर्य, रवि गुप्ता आदि उपस्थिति रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here