होलागढ़ में बिजली करंट ने युवक की जिंदगी पर लगाया विराम, मचा रहा कोहराम
-गंगानगर के होलागढ़़ सरांय भारत गांव की घटना, पुलिस ने भेजा पोस्टमार्टम
विद्रोही सामना-संवाददाता,
राज्य ब्यूरो, प्रयागराज। गंगानगर के होलागढ़ इलाके में बिजली करंट की चपेट में आने से एक व्यक्ति की जिंदगी पर विराम लग गया है। वहीं घटना की खबर पर परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल रहा। पुलिस भी मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेजते हुए जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
गंगानगर के थाना क्षेत्र होलागढ़ सराय भारत निवासी सुभाष चन्द्र पटेल 38 पुत्र जगदीश चंद्र पटेल शुक्रवार देर रात अपने घर में लगे बिजली के बोर्ड में पंखे का प्लग लगा रहा था। प्लग लगाते समय अचानक वह बिजली करंट की चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गया। जब परिजनों ने करंट से झुलसे युवक को आनन-फानन लोगों की मदद से इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए। जहां पर डाक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया। वहीं करंट से सुभाष की मौत की खबर गांव पहुंची तो परिजनों में कोहराम मचा गया। सूचना पर होलागढ़ की पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।