डंफर के धक्के से महिला की मौत, दो घायल

आक्रोशित ग्रामीणों ने ज्ञानपुर बभनौटी मार्ग पर किया चक्काजाम

बाइक से मायके से ससुराल जा रही थी विवाहिता

ज्ञानपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के असनाव पुलिस चौकी के समीप बुधवार को एक डंफर से धक्का लगने से बाइक सवार एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक मासूम समेत दो घायल हो गए। महिला मायके से ससुराल जा रही थी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ज्ञानपुर बभनौटी मार्ग जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ढाई घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया।
सरो ई बाजार निवासी कल्लू बिन्द की पुत्री रेशमा देवी की शादी हरिहरपुर गांव निवासी सूरज बिन्द के साथ हुई थी। वह तीस सितंबर को अपने मासूम पुत्र बजरंगी के साथ मायके अआयी हुई थी। बुधवार को दोपहर बाद करीब एक बजे रेशमा अपने चचेरे भाई चंदूलाल बिन्द के साथ बाइक से ससुराल हरिहरपुर लौट रही थी। असनाव पुलिस चौकी के समीप ज्ञानपुर बभनौटी मार्ग पर असनाव से बभनौटी की ओर जा रही एक तेज रफ्तार डंफर ने सामने से टक्कर मार दी। मौके पर ही रेशमा देवी 28 की मौत हो गयी जबकि चंदूलाल बिन्द 20 वर्ष और चार वर्षीय लाइगर उर्फ बजरंगी घायल हो गया। हादसे के बाद चालक डंफर समेत भाग निकला। आक्रोशित ग्रामीण करीब दो घंटे तक चक्काजाम कर हंगामा करते रहे। बाद में मौके पर पहुंचे सीओ ज्ञानपुर और भदोही ने समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here