बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने आभूषण व्यवसायी की दुकान से करीब ढाई लाख के गहने लूट कर दिया घटना अंजाम, मचा हड़कंप
■ एफआईआर दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज निकलवा कर बदमाशों की जा रही है छानबीन- नवागत इंस्पेक्टर वीरेंद्र मिश्रा

मऊआइमा, प्रयागराज। गंगापार के मऊआइमा इलाके में सोमवार को दिन दहाड़े लूट से हड़कंप मचा हुआ है। बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने आभूषण व्यवसायी से करीब ढाई लाख के गहने लूट कर तमंचा लहराते हुए भागे भाग निकले। मऊआइमा थाने के नवागत इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा को बेखौफ बदमाशों ने खुली चुनौती देते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार गंगापार के मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम दादूंपुर के रहने वाले जगदीश प्रसाद सोनी की दांदूपुर चौराहे पर राहुल ज्वैलर्स के नाम से अभूषण की दुकान है। सोमवार शाम बाइक सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे। उस वक्त जगदीश प्रसाद का बेटा राहुल सोनी दुकान पर बैठा था। दोनों युवकों ने जेवरात खरीदने की बात कही। कारोबारी का बेटा अंगूठी, लॉकेट, हार आदि दिखाने लगा। जब कई गहने काउंटर पर आ गए तो बदमाशों ने तमंचा निकाल कर सटा दिया और तमंचा लहराते हुए गहने लेकर निकल भागे। लूटे गए गहनों की कीमत 2.50 लाख रुपये बताई जा रही है। उनके दुकान से निकलने के बाद शोर मचा तो आसपास लोग बदमाशों का पीछा करने लगे। बदमाश लूट कर प्रतापगढ़ के ग्राम शेखूपुर मार्ग की तरफ भागे। सरेआम लूट की खबर पाकर डीसीपी गंगा नगर मऊआइमा थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। मऊआइमा थाने के नवागत इंस्पेक्टर वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकलवा कर जाँच जा रही है। जिससे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। नवागत थाना प्रभारी श्री मिश्र ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं मऊआइमा इलाके में पुलिस पीकेट न होने से क्षेत्रीय लोगों मे आक्रोश व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here