डीघ में एक और गौशाला से बदलेगी तस्वीर

ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर में गौशाला का हो रहा निर्माण

डीघ ब्लाक में आधा दर्जन गौ आश्रय स्थलों का कायाकल्प

ज्ञानपुर। सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार की प्राथमिकता में शुमार गौ आश्रय स्थलों का कायाकल्प हो रहा है। ब्लाक क्षेत्र में आधा दर्जन गौ आश्रय स्थल हैं, जिसमें पांच तो पहले से व्यवस्थित तौर पर संचालित हो रहे थे, लेकिन अब छठें गौशाला की भी नींव ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर में पड़ चुकी है। यह गौशाला गंगा किनारे बनाया जा रहा है। इसका कार्य तेजी से हो रहा है।
दरअसल, विकास खंड डीघ में कुल छह अस्थाई गौशाला हैं, जहां निराश्रित छुट्टा मवेशियों गोवंश को रखा जाता है। यहां गोवंश को चारा भूसा नसीब होता है। साथ ही इनके स्वास्थ्य संबंधित देखभाल भी होती है। इन गौशालाओं में ग्राम पंचायत नारेपार, फुलवरिया उपरवार, भावापुर, इब्राहिमपुर, सागररायपुर और कंचनपुर की गौशाला शामिल हैं। इब्राहिमपुर को छोड़कर अन्य गौ आश्रय स्थल का कायाकल्प हो चुका है। अभी तक इब्राहिमपुर की अस्थाई गौशाला अन्यत्र संचालित हो रही थी। इस बीच डीघ के खंड विकास अधिकारी दिलीप कुमार के निर्देश पर ग्राम पंचायत ने अस्थाई गौशाला का निर्माण कार्य शुरू करा दिया और अब तक मवेशियों के रहने को टीन शेड, भूसा घर, पानी टंकी आदि का निर्माण हो चुका है, दूसरे शेड का कार्य तेजी से गतिमान है। प्रतिनिधि प्रधान इब्राहिमपुर माता सेवक निषाद ने बताया कि खंड विकास अधिकारी के मार्ग दर्शन में मनरेगा से इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है। चहारदीवारी की दरकार है।

इनसेट…

प्राथमिकता में है गौशाला कार्य: बीडीओ

ज्ञानपुर। डीघ के खंड विकास अधिकारी दिलीप कुमार का कहना है कि अवस्थाई गौ आश्रय स्थल (गौशाला) का कायाकल्प प्राथमिकता में हैं। डीघ में कुल छह गौशालाएं हैं। इसमें इब्राहिमपुर की गौ शाला अभी तक अन्यत्र भवन में संचालित थी, लेकिन अब यहां भी इसका निर्माण कार्य होने से गौवंश के चारा भूसा पानी और रहने की मुकम्मल व्यवस्था हो जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here