एलसीएस क्रिकेट स्कालरशिप के पांचवे सीजन का ट्रायल हुआ संपन्न
बीकेटी संवाददाता
रविवार को लखनऊ क्रिकेट स्कालरशिप के पांचवे सीजन का ट्रायल बख्शी का तालाब चंद्रिका देवी रोड़ स्थित क्रिकेट अकादमी आफ पठान्स में संपन्न हुआ। लखनऊ क्रिकेट स्कालरशिप के डायरेक्टर सरोज यदुवंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को एलसीएस द्वारा पांचवें सीजन के क्रिकेट स्कालरशिप समापन हुआ, जिसमे जिसमें प्रदेश भर से लगभग 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।इस ट्रायल में होनहार अच्छे खिलाड़ियों का चयन करके आगे के मैच में खेलने के लिए क्रिकेट अकादमी आफ पठान्स चंद्रिका देवी रोड़ कठवारा बीकेटी बुलाया जाएगा जहां पचास पचास ओवर के तीन मैच खेलें जायेंगे,इन तीनों मैचों में जो खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन करेगा उस खिलाड़ी को एलसीएस अपनी तरफ़ से एक साल के लिए क्रिकेट स्कालरशिप देगा जिसके अंतर्गत उस खिलाड़ी का एक साल की अकादमी,हॉस्टल की फीस तथा अन्य सभी खेल सामाग्री एलसीएस द्वारा एक तक उपलब्ध कराई जाएंगी जिससे वह होनहार खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक खेलें और अपनी अकादमी,प्रदेश और देश का नाम रोशन करे।उन्होंने कहा कि लखनऊ क्रिकेट स्कालरशिप का मुख्य उद्देश्य गरीब तथा पिछड़े इलाके के वो होनहार खिलाड़ी जो रुपयों व अन्य सुविधाओं के अभाव के चलते अपने खेल को नहीं निखार पा रहे है,उन खिलाड़ियों की पूर्णयत: मदद करके और आगे बढ़ाया जाए, जिससे वे अपने खेल को बेहतर ढंग से निखार सके।