सर्प दंश से किशोरी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

गोपीगंज। क्षेत्र के सरई मिश्रानी गांव में बुधवार को देर रात शांती कुमारी 16 वर्ष की मौत हो गईlउसकी मौत से परिवार मे कोहराम मच गयाl
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी विनोद मिस्त्री की पुत्री शांती सायंकाल भूसा व उपली रखे कमरे मे गई थीlइस दौरान उसे साप ने डस लिया परिवार वाले जब तक उसे इलाज के लिए ले जाते वह अचेत हो गईl परिवार के लोग इलाज के लिए कई स्थान पर ले गए लेकिन उसे बचाया नही जा सका और उसकी मौत हो गईlपरिवार के लोग शव लेकर घर पहुचे तो परिजनो मे कोहराम मच गयाl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here