नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या
मामले में नाबालिक अपचारी समेत तीन गिरफ्तार
नाबालिग की प्रतीकात्मक अर्थी के साथ थाने पहुंचे परिजन
परिजनों ने फांसी की सजा की मांग की
गोपीगंज। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व सामूहिक दुष्कर्म कर हत्या कर गायब कर देने के मामले में पुलिस ने प्रयाग राज के हंडिया थाना क्षेत्र के पकलोल भीटी निवासी अपाचारी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है । उनकी निशानदेही पर पुलिस ने पकलोल से घटना मे प्रयुक्त बाइक बरामद कर लिया हैlबुधवार को गांव के लोगों के साथ नाबालिक के परिजन उसकी प्रतीकात्मक अर्थी लेकर थाने पहुंच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
बताया जाता है कि आरोपी सत्य प्रकाश गुड्डू जो अपने ननिहाल आता जाता था, 23 अगस्त को अपने ननिहाल आया था और नाबालिग को भगा ले गया थाl परिजन उसके खिलाफ थाने में नामजद तहरीर देकर बहला फुसलाकर भगा लो जाने का आरोप लगाया थाl इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी व उसके मामा के साथ एक अन्य के खिलाफ मुकदमा कायम कर मामले की जांच कर रही थीl नाबालिग का पता न चलने पुलिस अधीक्षक से भी गुहार लगाई गई थीl पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस सराय जगदीश हाल्ट से पकलोर भीटी निवासी सत्य प्रकाश बिन्द गुड्डू ,अनुज बिंद व एक अपचारी को गिरफ्तार कर लिया हैl इसकी जानकारी पर थाने पहुंचे परिजन उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कीl इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रभात राय ने बताया कि आरोपियो के खिलाफ हत्या करने व साक्ष्य नष्ट करने के आधार पर पाक्सो सहित अन्य धारा में विधिक कार्रवाई की जा रही हैlआरोपियो ने बताया कि नाबालिग का अपहरण कर नीद की गोली खिलाकर सामूहिक दुष्कर्म किया गया और पुढ़वा मे गंगा घाट पर ले जाकर सिर पर प्रहार कर हत्या कर शव को गंगा में बहा दिया गया।