भोलानाथ रामसुख इंटर कॉलेज की छात्रा रंजना यादव ने प्रादेशिक भाला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त की

मऊआइमा । भोलानाथ राम सुख इंटर मीडिएट कालेज चकश्याम किरांव की छात्रा रंजना यादव ने लखनऊ में आयोजित सीनियर प्रादेशिक भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) में द्वितीय स्थान जीत कर विधालय और गांव में नाम रोशन की। मंगलवार को लखनऊ में आयोजित सीनियर भाला फेंक (जैवलिन थ्रो) प्रतियोगिता में स्टेट लेबल में रंजना के द्वितीय आने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। बताया गया है कि इसके पूर्व रंजना यादव गाजियाबाद में आयोजित भाला फेंक में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।रंजना यादव मूल रूप से सोरांव की मलकिया गहरपुर की शिवभजन यादव की पुत्री है। रंजना यादव के सिल्वर मेडल जीतने पर पिता शिवभजन यादव, प्रधान सुनील कुमार, जगदम्बा प्रसाद पटेल,परिवार के रामभजन, अनिल कुमार यादव , खिलाड़ी पवन यादव,आदि ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है। रंजना यादव मऊआइमा के भोलानाथ राम सुख इंटर कालेज की छात्रा है। रंजना के सिल्वर मेडल जीतने पर विधालय में खुशी की लहर व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here