माँ आदिशक्ति में ही रमा-बसा यह समूचा संसार है जिला मंत्री राजेश तिवारी

माँ आदिशक्ति की महिमा अद्वितीय एवं अनन्त है।माँ के कृपा से ही इस जगत में चहुँ ओर वसन्त है ।।
प्रयागराज।माँ आदिशक्ति में ही रमा-बसा यह समूचा संसार है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने अपने प्रियजनों एवं विजयपुर धाम गैपुरा के कुछ स्थानीय भक्तजनों के बीच माँ दुलारों छोटी माता के प्राँगण में विजयपुर धाम गैपुरा मिर्जापुर में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री अपने कुछ प्रियजनों के साथ माँ आदिशक्ति के दर्शन की अभिलाषा लिए हुए इस धाम में पधारे थे।जिला मंत्री अपने प्रियजनों के साथ माँ आदिशक्ति दुलारों छोटी माता का भव्य दर्शन-पूजन किया।ततपश्चात माँ के ही प्रांगण में उपरोक्त अभिव्यक्ति का वर्णन किया।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि माँ आदिशक्ति दुलारों छोटी माता का आज हम सभी को भव्य दर्शन प्राप्त हुआ जिसकी अभिलाषा लेकर हम सभी भक्तगण मेजा की धरती से यहाँ गैपुरा के विजयपुर धाम पधारे हैं।यहाँ पर पण्डाजनों एवं स्थानीय भक्तजनों का काफी प्यार-दुलार प्राप्त हुआ।माँ कि महिमा अपरम्पार है।माँ आदिशक्ति की कृपा से ही यह समूचा संसार चल रहा है।माँ आदिशक्ति की महिमा अद्वितीय एवं अनन्त है,माँ के कृपा से ही इस जगत में चहुँ ओर वसन्त है।जब-जब देवों एवं देवताओं पर असुरों द्वारा संकट उत्पन्न हुआ माँ आदिशक्ति ने अनन्त रुप धारण कर दुष्टों का संहार किया।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा इस धाम में हमलोग पधार कर एवं माँ भगवती दुलारों छोटी माता का दर्शन कर स्वयं में हर्ष-उत्साह सहित गौरान्वित महसूस कर रहे हैं।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा माँ आदिशक्ति की महिमा का वर्णन बहुत ही सुसज्जित भाषा एवं सरलतम ढंग से किया गया।वास्तव में यह समूचा संसार ही माँ आदिशक्ति की कृपा से ही चालयमान है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री की प्रेरणा से ही हमसभी को आज माँ भगवती दुलारों छोटी माता का दर्शन प्राप्त हुआ।जिला मंत्री माँ आदिशक्ति के बहुत ही बड़े उपासक हैं और माँ के ही कृपा पर जिला मंत्री सदैव सत्य एवं न्याय मार्ग का अनुशरण करते हैं।इस मार्मिक माँ आदिशक्ति के महिमा के वर्णन के समय श्याम सुन्दर पण्डा,मातृभक्त हरिश्चंद्र तिवारी,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल,स्थानीय भक्तजन दीना नाथ माली,शम्भूनाथ शर्मा,आशेन्द्र बहादुर सिंह,मिश्री लाल सरोज,अमृत लाल,श्रीराम विश्वकर्मा एवं मोती लाल गुप्ता सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here