पहली पत्नी ने पति के खिलाफ दर्ज कराया मार पीट का मुकदमा
मऊआइमा (प्रयागराज) पहली पत्नी ने अपने पति के खिलाफ मारने पीटने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के ग्राम दुबाही निवासनीय शहनाज़ बानों पुत्री स्वर्गीय सईज उद्दीन का आरोप है कि उसका पति दूसरी शादी किए है। आरोप है कि वह दूसरी पत्नी और उनके बच्चों के साथ रहता है। शहनाज़ बानों का आरोप है कि जब खाना खर्चा मांगती है तो उसे मारा पीटा जाता है और जान से मारने की धमकी दी गई ।शाहनाज बानों ने अपने पति जमाल उद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।