उतराव क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया ईद-ए-मिलाद-उल-नबी का पर्व
उतराव प्रयागराज।उतराव सहित आसपास क्षेत्रों में वारावफात का त्योहार गाजे बाजे के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान उतराव,इनायत पट्टी,महरूपुर,दायम गंज,जलालपुर,मूलनापुर,भोपतपुर, मोहम्मदा बाद,कटहरा,बसगीत,बरेठी,महूवाकोठी आदि दर्जनों गांवों द्वारा जुलूस निकालकर पूरे क्षेत्र में भ्रमण करने के पश्चात मोहम्मद साहब की शान में नारे लगाए गये। प्रदर्शन के दौरान बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष जाकिर उर्फ समीर अहमद ने बताया कि बारावफात या फिर जिसे मीलाद उन नबी के नाम से भी जाना जाता है, यह दिन इस्लाम मजहब का एक महत्वपूर्ण दिन है।क्योंकि इसी दिन इस्लाम धर्म के संस्थापक मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था और इसके साथ ही इसी तारीख को उनका देहांत भी हुआ था।उन्होंने बताया की इस दिन लोग मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करते हुए मोहम्मद साहब के दिखाये हुए रास्ते को अपनाने का संकल्प लिया है। उतराव में स्वर्गीय मुस्ताक अहमद के दरवाजे से जुलूस निकल कर कदीमी रास्ते से होकर गंतव्य स्थान पर पहुंचा।जुलूस में इस्लामी झण्डा,राष्ट्रीय ध्वज,गाजे बाजे के साथ भव्य जुलूस निकाला गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में थाना अध्यक्ष उतराव पंकज त्रिपाठी मय फोर्स हर जुलूस में शामिल होकर शांति पूर्वक जुलूस को संपन्न कराया।उक्त अवसर पर मकसूद अहमद, महमूद खा, नाद खा जलील अहमद,सोनू शाह मुजावर,रेनू,मोहम्मद इरशाद,छोटू नेता,विनोद प्रधान,मुस्तकीम नेता,आरिफ खान सपा नेता,राफे,सेबू शाह,अरशद अली,इरशाद अली,गुड्डू पत्रकार,अहमद उर्फ सब्बू,फिरोज अली, मिसम,बुग्गन,इमरान आदि लोग उपस्थित रहे।