प्रेम-प्रसंग में रोड़ा और परिजनों के उलाहने से तंग नाबालिगों ने की हत्या

हत्या में शामिल आधा दर्जन बाल अपचारी गिरफ्तार

एसपी डा.मीनाक्षी कात्यायन ने किया हत्या की घटना का खुलासा

ज्ञानपुर/औराई । औराई थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी खमरिया अंतर्गत वार्ड नं -7 अकबरपुर निवासी 16 वर्षीय शिवप्रकाश की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो दिन के अंदर ही घटना में शामिल आधा दर्जन बाल अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को अपराह्न पुलिस लाइन ज्ञानपुर सभागार में पुलिस अधीक्षक डा.मीनाक्षी कात्यायन ने पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि घटना के संबंध में मृतक के पिता से प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 217/24 धारा 103(1) बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत कार्यवाही प्रचलित की गई थी। जिसमें नाबालिक की हत्या की सनसनी खेज घटना का सफल अनावरण करते हुए औराई पुलिस ने आधा दर्जन बाल उपचारियों को ग्राम नटवा क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।‌ घटना में सभी बाल अपचारियों द्वारा बताया गया कि मृतक साथ हम लोगों का प्रेम प्रसंग की बात को लेकर आपस में कहा सुनी हुई थी, जिसका उलाहना मृतक की मां हम लोगों के घर देने गई थी। इसी बात को लेकर हम लोगों द्वारा प्लान बनाकर रात में चरी के खेत में दारु पीने के दौरान सभी ने मिलकर नशे में चूर शिव प्रकाश का गला रस्सी से कसकर घटना को कारित कर दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में औराई प्रभारी निरीक्षक संच्चिदानंद पांडेय, उपनिरीक्षक भारत भूषण सिंह, मुख्य आरक्षी संतोष कुमार यादव ,नियामत खान,आरक्षी,विनीत सिंह,शुभम पांडेय,कैलाश प्रजापति, यशपाल सिंह आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here