दबंगों द्वारा दुकानदार को दी जा रही जान से मारने की धमकी
जमीनी रंजिश में मिल रही है धमकी
उतराव प्रयागराज। उतराव क्षेत्र के बरेठी में दबंगो द्वारा वृद्ध दुकानदार को जान से मारने की धमकी मिल रही है।पीड़ित ने स्थानीय थाने समेत उच्चाधिकारियों को लिखित पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। बरेठी थाना उतराव निवासी कमला शंकर सिंह जो बाजार में ही चाय की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है।पीड़ित वृद्ध का गांव के ही लाल मिया से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है।पीड़ित का आरोप है की विपक्षी द्वारा पीड़ित वृद्ध के हिस्से की जमीन में घर बना लिया है। वहीं इसी को लेकर रंजिश चल रही है। जिसमें विपक्षी द्वारा वृद्ध दुकानदार को जान से मारने की धमकी मिल रही है। पीड़ित दुकानदार ने थाना उतराव समेत उच्च अधिकारियों को लिखित पत्र के माध्यम से अवगत कराकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।