मंगेश यादव के फर्जी एनकाउंटर के समर्थन में एसडीएम हंडिया को ज्ञापन दिया
उतराव प्रयागराज।तहसील हडिया में उप जिलाधिकारी हंडिया के समक्ष मंगेश यादव के फर्जी एनकाउंटर के समर्थन में उपजिलाधिकारी हंडिया को ज्ञापन दिया और इसमें सनलिपत अधिकारी के ऊपर एफआईआर दर्ज कर तत्काल जेल भेजना तथा पीड़ित के परिवार को पांच करोड रुपए की मुआवजा पीड़ित परिवार को सुरक्षा एवं एक सरकारी नौकरी देने की मांग की। सभी धरने में उपस्थित अधिवक्ता साथियों और नेताओं का बलराम यादव एडवोकेट भावी प्रत्याशी प्रयागराज झांसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी द्वारा आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर अवधेश नारायण यादव भावी विधायक प्रतापपुर नेता, कमलेश कुमार गुप्ता जिला अध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा, अकमल इमाम जिला उपाध्यक्ष प्रयागराज,असगर अली,लल्लू प्रशांत यादव,धर्म सिंह यादव,भावी प्रत्याशी फूलपुर सुहेल अख्तर समरजीत यादव पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन, विजय कुमार गुप्ता, योगेश यादव एडवोकेट, हेमंत कुमार एडवोकेट,तारीख भाई,अजीत यादव एडवोकेट, नन्हे भाई एडवोकेट,लाल बहादुर यादव सहित हजारों अधिवक्ता कमल कृष्णा एडवोकेट, कमल सिंह पटेल एडवोकेट,विजय बहादुर यादव,एडवोकेट धर्मेंद्र यादव, एडवोकेट ज्ञानचंद यादव, एडवोकेट राकेश यादव, बाला एडवोकेट अबरार खान, एडवोकेट अशरफ विजय यादव, एडवोकेट ओम प्रकाश यादव, एडवोकेट रविशंकर यादव, एडवोकेट वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक कुमार यादव,एडवोकेट शारदा प्रसाद,एडवोकेट राकेश कुमार,तारागढ़ एडवोकेट प्रदीप कुमार यादव,एडवोकेट सुरेश कुमार यादव,सदरपुर एडवोकेट, अजीत यादव एडवोकेट,अजय सिंगरौर पूर्व उपाध्यक्ष विजय बहादुर यादव एडवोकेट मौजूद रहे।