ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के कार्यालय में घुसे बदमाशो ने की तोड़फोड़ व कागजातों की चोरी, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
◼️ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज अहमद ने मऊआइमा थाने में तहरीर देकर बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की है माँग
मऊआइमा (प्रयागराज)। मऊआइमा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज अहमद के आफिस में बदमाशों ने घुस कर सारे ताले तोड़ कर जरुरी कागजातों चोरी कर ले गए। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज अहमद ने मऊआइमा थाने में तहरीर देकर बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की माँग की है।
बतातें चलें कि मऊआइमा थाना क्षेत्र के ग्राम दुबाही निवासी इम्तियाज अहमद पुत्र स्वर्गीय मोहम्मद समी मौजूद ब्लाक प्रमुख अफसरून निशां के पति हैं। उनके दो मकान है एक दुबाही और एक सुल्तानपुर खास फोरलेन के निकट स्थित है। इम्तियाज अहमद शादी के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे। बीती 12 दिसम्बर को उनका छोटा भाई जब सुल्तानपुर खास वाले मकान एवम अटैच आफिस में आया तो देखा कि सारे कमरों और घरों के ताले टूटे हुए हैं तथा अलमारी का लॉक भी टूटा हुआ है। घटना की जानकारी होने पर इम्तियाज अहमद जब दिल्ली से आए तो देखा कि सारे जरूरी अभिलेख और भाई का डीएल, आधार कार्ड सहित अनेकों सामान बदमाश चोरी कर ले गए। इम्तियाज अहमद का आरोप है कि वह एक राजनीतिक पार्टी से हैं। इसी कार्यालय मऊआइमा के सुल्तानपुर खास स्थित 19 मार्च 2017 को उनके पिता पूर्व ब्लॉक प्रमुख मोहम्मद समी की कार्यालय के सामने ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वह अपनी गाड़ी से उतरकर गेट के पास खड़े थे तभी अंधेरे में बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर उनकी हत्या कर दी थी। मोहम्मद शमी चार बार मऊआइमा के ब्लाक प्रमुख रहे। तीन बार वह विधानसभा चुनाव भी लड़े। 2002 में वह कुंडा विधानसभा क्षेत्र से राजा भैया के खिलाफ भी चुनाव मैदान में भी उतरे थे। इम्तियाज अहमद ने बताया कि उनके घर और आफिस के अन्दर तथा बाहर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। बदमाशों की हरकतें सीसीटीवी कैमरे में कैद है। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि इम्तियाज अहमद ने मऊआइमा पुलिस को तहरीर देकर बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की माँग की है।