चलती कार में लगीं आग जलकर हुई खाक,मौके पर पहुची पुलिस व फायर ब्रिगेड

प्रयागराज ।उतरांव थाना क्षेत्र के इनायत पट्टी नेशनल हाइवे सर्विस रोड पर चलती कार में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पूरी कार जलकर खाक हो गई। कार सवार बाहर निकल कर अपनी जान सुरक्षित किए। बताते चले कि उतरांव थाना क्षेत्र के इनायतपट्टी गांव के सामने नेशनल हाइवे सर्विस रोड पर फूलपुर थाना क्षेत्र के दलपतपुर गांव नीवासी अजय यादव जो अपनी होंडा सिटी कार से हंडिया गए हुए थे। वह हंडिया से दलपतपुर घर को जा रहे थे जैसे ही कार इनायतपट्टी गांव के सामने हाइवे सर्विस रोड पर पहुचे की अचानक कार में आग लग गईं। किसी तरह कार सवार चालक और पीछे बैठे दो अन्य उतरकर अपनी जान बचाकर बाहर निकल गए। कार में इतनी तेज आग लगी कि ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुची उत्तरांव पुलिस दमकल के साथ जब तक आग पर काबू पाते तब तक कार जलकर खाक हो गयी थी। वहीं फायर ब्रिगेड कर्मी बिना वर्दी और सेफ्टी के घटना स्थल पर पहुचे थे। मौके पर एक होमगार्ड के अलावा सभी फायर ब्रिगेड कर्मी बिना वर्दी के घटना स्थल पर पहुचे थे। वही घटना को देखकर उपस्थित लोगो में चर्चा का विषय बना हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here