भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, केन्द्रीय मंत्री व सासंद से मिले भाजपा नेता
मेजा विधान सभा के विकास के साथ रखी पक्कापुल की मांग
भदोही/प्रयागराज। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य, रेलवे सलाहकार समिति सदस्य और उच्च न्यायालय में भारत सरकार के शासकीय अधिवक्ता डा.आनंद कुमार चौबे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया,नई दिल्ली की भाजपा सांसद और सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता बांसुरी स्वराज से मिले। इस दौरान डा.आनंद चौबे ने राष्ट्रीय महासचिव से संगठनात्मक और यूपी में हो रहे विधान सभा चुनाव को लेकर चर्चा की। साथ ही प्रयागराज जिले के डेंगूरपुर और भदोही जिले के धनतुलसी गंगा घाट पर पक्कापुल की स्वीकृति का मामला उठाया।
इस दौरा भाजपा नेता डा.आनंद कुमार चौबे ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मेजा प्रयागराज के विकास संबंधित मंत्रालय से जुड़े कार्य को लेकर चर्चा की। कहा कि मेजा विधानसभा को आदर्श बनाने का उनका संकल्प है और यह संकल्प सभी के सहयोग से पूरा होगा। इसके बाद डा.आनंद ने भाजपा सांसद व सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता बांसुरी स्वराज से आत्मीय शिष्टाचार मुलाकात की। दोनो ही नेताओ के बीच विकास के मसले पर विस्तार से चर्चा हुई।